जांजगीर

बेसहारा से दो महिलाएं वसूल रही हैं रंगदारी, पैसे नही देने पर देती हैं  जान से मारने की धमकी करती हैं गाली-गलौच, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत, लगाई न्याय की गुहार

जांजगीर चाम्पा – जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में दो रसूखदार महिलाओं के रंगदारी से एक बेसहारा महिला परेशान है उसने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। 
मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखरा गांव निवासी अघनबाई पति बाबूलाल सूर्यवंशी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि वह खोखरा गांव के धाराशिव मोड़ के पास सरकारी जमिन पर मकान बनाकर रहती है उसके पति मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग है तथा छोटे-छोटे बच्चे है जिनकी पालन-पोषण करने की जवाबदारी अघनबाई पर ही है। 
अघनबाई ने एसपी को शिकायत में बताया है कि बाल्को निवासी प्रतिभा द्विवेदी पति राजेश द्विवेदी और बलौदा बाजार निवासी निशा शुक्ला पति फणेन्द्र शुक्ला उसे डरा धमका 02 वर्ष पूर्व 23 हजार रूपये नगद रकम वसूल कर ले गये थे और अब भी बार-बार रकम की मांग करते है। उसने बताया है कि सप्ताह भर पहले भी प्रतिभी द्विवेदी, निशा शुक्ला कार मे सवार होकर कुछ अन्य लोगों के साथ उसके घर पहुॅचे और उसे डरा धमका कर गाली-गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी व उसके  द्वारा शासकीय भूमि पर बनाये मकान से बेदखली करा देने की धमकी देकर रूपये की मांग करने लगे तथा नही देने पर दुर्व्यवहार करने लगे। अघनबाई ने बताया है कि  वह बार-बार धमकी व रकम वसूली से परेशान है और इस समस्या से निजात चाहती है। अघनबाई ने एसपी से दोनों महिलाओं पर कार्यवाई की मांग की है। वही जब पुलिस ने मामले की जांच की तब दूसरी महिला सुरजा भी सामने आई ,महिला सुरजा ने अपने बयान में बताई है कि मेरे पति बोल नही सकते घर की जिम्मेदारी मेरे ऊपर हैं जहाँ प्रतिभा द्विवेदी व बजरंग शर्मा मेरे घर तीन बार आ चुके है घर को तोड़ने की बात करते हुए जमीन को खाली करो या फिर 40 हजार दो कहते हुए धमकी देते हैं,

Related Articles

Back to top button