मड़ेली में रामचरित मानस सम्मेलन 25 मार्च से Ramcharit Manas conference in Madeli from March 25

*मड़ेली में रामचरित मानस सम्मेलन 25 मार्च से*
मड़ेली
*मड़ेली-छुरा/* ग्राम मड़ेली में मानस परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में तीन दिवसीय भव्य रामचरितमानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 24 मार्च को संध्या दीप प्रज्वलित पर तुलसी समोदा पंडवानी गायन की प्रस्तुति। इस भव्य मानस गान सम्मेलन के मानस पटल पर छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त मंडलियों की प्रस्तुति होगी। 25 मार्च को शुभारंभ के प्रथम दिवस स्वारांजलि मानस परिवार- कंनसिघी, विद्यानिधि मानस परिवार- बारना (उड़ीसा), अनुराग मानस परिवार-अरौद(धमतरी),श्री राम रेणु मानस परिवार-रावाभाठा(रायपुर),श्रद्धा के फूल मानस परिवार-मुनगाशेर(महासमुंद), श्री राम के अधीन मानस परिवार- लामीओखरा, कका भतीजा मानस परिवार-अकलवारा, साधना सरगम मानस परिवार- बेहराबुड़ा (छुरा) की प्रस्तुति होगी। तीन दिनों तक चलने वाली मानस सम्मेलन टोलियों को समिति द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर तीन दिनों तक भण्डारा श्री मति लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर (सरपंच) मड़ेली द्वारा एवं सुमन हैचरिज फार्म द्वारा टेंट-माईक सहयोग किया गया है।