वायु सेना के जवान ट्रेनिंग के बाद पहुँचे घर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने नेतराम साहू का किया सम्मान
वायु सेना के जवान ट्रेनिंग के बाद पहुँचे घर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने नेतराम साहू का किया सम्मान
कान्हा जायसवाल
मुंगेली जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम फरहदा के किसान पुत्र जवान नेतराम साहू ने भारतीय वायु सेना के 14 माह 20 दिन के ट्रेनिंग के बाद अपने गृह ग्राम पहुँचे। जवान नेतराम साहू के ग्राम पहुँचने की खबर मिलते ही जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ जवान साहू के घर पहुँचे और फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिपं सदस्य साहू ने कहा की नेतराम साहू अपने माता- पिता के साथ साथ भारत माता का सुपुत्र है। उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि छोटे से गांव से निकलकर आज देश की सेवा में अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक डॉ.शोभा साहू, मण्डल प्रभारी संतोष बंजारे, भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष श्री तरूण साहू , अनिल कश्यप, सत्रोहन साहू, राम कुमार साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।