खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री के गृह जिले में तृतीय समुदाय के लोगो को नहीं मिल रहा स्वंय का आवास

दुर्ग / दुर्ग जिले में जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं नगर पालिका निगम भिलाई एवं दुर्ग की लापरवाही के चलते आज तक तृतीय लिंग समुदाय को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध नहीं कराया गया, 3 साल से स्वयं के आवास के लिए दुर्ग जिले के तृतीय समुदाय के लोग दर-दर भटकने पर मजबूर हैं लेकिन नगर निगम भिलाई की लापरवाही और उदासीनता के कारण इस समुदाय को मकान से वंचित रहना पड़ रहा है, तृतीय समुदाय की कंचन सेंद्रे ने कहा कि सरकार और प्रशासन बड़े-बड़े वादे तो करते है कहते है तृतीय लिंग समुदाय को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की पहल की जा रही है, पर जमीनी हकीकत तो कुछ और ही है आज दुर्ग जिले के तृतीय समुदाय के पास ना तो स्वयं का रोजगार है और ना ही मकान ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग तृतीय लिंग समुदाय के लिए किस तरीके का पहल कर रहा है यह समझ से परे है समुदाय की ओर से संबंधित विभाग के मंत्री शिव कुमार डहरिया जी, मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी, विधायक देवेंद्र यादव जी, विधायक अरुण वोरा जी, महापौर नीरज पाल जी, धीरज बाकलीवाल एवं जिला प्रशासन को भी पत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद अभी तक कोई पहल नहीं की गई है, आज भी तृतीय समुदाय अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, एवं स्वयं के आवास और रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अभी तक किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के गृह क्षेत्र में इस तरीके का व्यवहार किया जा रहा है, तो सोचिए दूसरे जिलों का क्या हाल होगा  !

Related Articles

Back to top button