शहीद दिवस में याद किये गए इंकलाबी वीर शहीद

दुर्ग- राजीव भवन दुर्ग में आज दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय मिश्रा के नेतृत्व में शहीद दिवस के अवसर पर इंकलाबी वीर शहीद याद किये गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉर्पोरेशन अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा अरुण वोरा, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा आर एन वर्मा जिलाध्यक्ष गया पटेल के विशेष आतिथ्य में कांग्रेसजनों ने शहीद भगतसिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अरुण वोरा ने कहा कि वीर शहीदों भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान के फलस्वरूप सारा देश अंग्रेजों को बाहर खदेड़ने एकत्रित हो गया था, उन्होंने क्रांति की वह चिंगारी फूंकी जिससे हमारा देश आजाद हुआ । कार्यक्रम को आर एन वर्मा , गया पटेल ने भी संबोधित किया। संचालन प्रवक्ता देवेश मिश्रा व आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा, प्रवक्ता देवेश मिश्रा, रत्ना नारमदेव, राजकुमार पाली, अनुप वर्मा, अलख नवरंग, बृजमोहन तिवारी, अशोक मेहरा, गणेश सोनी, बंटी नवरंग, देवेंद्र मारकंडे,हेमंत साहू, पनमेश्वर टंडन सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।