छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अवैध रूप से लगाए गए बोर्ड/होर्डिंग को निगम ने 200 से अधिक स्थानों से हटाया, दिनभर चली कार्रवाई

भिलाईं। निगम के राजस्व विभाग के अमले ने सड़क किनारे, पोल एवं अन्य स्थानों पर बेतरतीब एवं अवैध तरीके से लगाए गए 200 से अधिक होर्डिंग्स, पोस्टर बोर्ड आदि को हटाया। सड़क किनारे एवं बीचो-बीच अवैध तरीके से लगाए गए साइन बोर्ड, नेम प्लेट, छोटे बड़े होर्डिंग्स को तोडफ़ोड़ कर हटाते हुए समझाईश दिया गया। इंदिरा चौक एवं परदेशी चौक रामनगर से चंद्रा मौर्या चौक तक कार्रवाई किए, सख्त कार्रवाई को देखते हुए सड़क किनारे सामान फैलाकर व्यवसाय करने और दुकान के अतिरिक्त अतिक्रमण करने वाले किसी प्रकार के नुकसान से बचने स्वंय से ही अस्थाई रूप से किए गए निर्माण को हटा लिए।
निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर सड़क किनारे दुकान का सामान फैलाकर व्यवसाय करने, अतिरिक्त चबूतरा बनाने, साईन बोर्ड, नेम प्लेट, छोटे बड़े होर्डिंग्स जिनके कारण पार्किंग एवं यातायात में परेशानी का कारण बनते है इसे हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे लगाए गए अवैध ठेले खोमचे, अस्थाई शेड एवं बांस बल्ली तथा अनुपयोग खड़े वाहनों को भी हटाया गया। जोन 02 सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि वैशालीनगर जोन के राजस्व विभाग का अमला इंदिरा चौक एवं परदेशी चौक से चंद्रा मौर्या चौक तक सख्त कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक स्थान से छोटे बड़े होर्डिंग्स बोर्ड को हटाने की कार्रवाई की गई। आयुक्त श्री सर्वे ने शहर में बढ़ रहे यातायात दबाव की वजह से आवागमन सुगम बनाने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसके पूर्व भी जीई रोड के दोनो किनारे नेहरू नगर चौक से पावर हाउस चौक तक कार्रवाई करते हुए सर्विस रोड किनारे से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। कार्यवाही के दौरान मदन तिवारी, कृष्ण कुमार, गुप्तानन्द तिवारी, कन्हैयालाल, मंगल प्रसाद, लालू, राजेन्द्र कुमार, खेमलाल, चेतन और मानसिंह सहित राजस्व विभाग कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button