मुंगेली
ट्रांसफार्मर नए जगह शिप्ट होने के कुछ घंटो बाद शॉर्ट सर्किट होकर धू धुकर जलने लगी

ट्रांसफार्मर नए जगह शिप्ट होने के कुछ घंटो बाद शॉर्ट सर्किट होकर धू धुकर जलने लगी
मुंगेली – गोल बाजार में मेन चौक में लगे ट्रांसफार्मर कई सालो के प्रयास के बाद नए जगह में आज ही शिप्ट किया गया जिसके चलते सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक गोल बाजार में लाइट बन्द रही ट्रांसफार्मर लगने का कार्य पूरा होते ही लाइट आने के बाद आसपास के लोगो को राहत की सांस ली लेकिन कुछ घंटो बाद लगभग 9.30 बजे रात को अचानक शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगी जिससे आसपास लोग दहशत में आ गए
देखिए पूरा विडियो