बिलासपुर

स्वर्णकार महिला विंग, बिलासपुर , धूल पंचमी के अवसर पर होली मिलन 

बिलासपुर –  स्वर्णकार महिला विंग , के द्वारा होली मिलन , संयोजिका श्रीमती निशा सोनी ,के निवास स्थान ,तेलीपारा में ,हर्षोल्लास के साथ धूल पंचमी के, अवसर पर संपन्न हुआ।* *कार्यक्रम की शुरुआत लड्डू गोपाल जी को, टेसू, केसर,गंगा जल के मिश्रित जल से बारी-बारी स्नान कराते हुए ,चंदन और हल्दी का लेप लगाते हुए कान्हा जी का श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। गुलाल और फूलों की पंखुड़ियों की लगातार वर्षा ने सभी का मन मोह लिया। कान्हा जी का मनमोहक निराला रूप देखते ही बन रहा था।*। *गणेश वंदना से गीत संगीत की शुरुआत की भजन ,कीर्तन, फाग गीत एवं नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। हर्बल रंगों को महत्व देते हुए।* *चंदन ,हल्दी ,केसर ,टेसू ,गुलाल और तरह-तरह के फूलों की पंखुड़ियों से सभी ने मिलकर शालीनता, प्रेम और बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए होली का आनंद लिया।*
*महामूर्ख अधिराज ,श्रीमती चंद्रिका सोनी जी, का चयन चिट सिस्टम द्वारा कर ,सिर पर ताज एवं उपहार देकर ,उन्हें सा सम्मान सम्मानित किया गया ।हंसी ठिठोली के माहौल ने सभी को आनंदित कर दिया कार्यक्रम में सम्मिलित श्रीमती गायत्री स्वर्णकार, गोदावरी सोनी, राधा सोनी, कमला सोनी, रंजीता, सुनंदा सोनी,ओम लता सोनी, आदि , स्वर्णकार महिला विंग की सभी सदस्यों का भरपूर साथ, प्रतिवर्ष के अनुसार ही रहा। प्रसाद वितरण उपरांत, राधे राधे की जय कारे की गूंज से ,स्वर्णकार महिला विंग, ने होली मिलन को हर्षोल्लास के साथ समापन किया।*

Related Articles

Back to top button