वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद विजय बघेल Veerangana Rani Avanti Bai Lodhi MP Vijay Baghel attended the sacrifice day program

वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद विजय बघेल
संबलपुर चौक में लोधी समाज द्वारा किया गया सांसद का भव्य स्वागत सांसद ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के मूर्ति का पुष्पार्पण कर किया याद
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
नवागढ़ के संबलपुर में लोधी समाज द्वारा आयोजित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी बलिदान दिवस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल उपस्थित हुए जिसमें संबलपुर चौक में फटाके,ढोलक-तबला के साथ रामधुन में भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात सांसद विजय बघेल व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने संबलपुर चौक में स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी के मूर्ति में पुष्प माला अर्पण कर अगरबत्ती व नारियल तोड़कर पूजा अर्चना कर याद किया जिसमें प्रमुख रूप से मारो सर्कल लोधी समाज के अध्यक्ष इंद्रा राजपूत व समाज के वरिष्ठ बाबूलाल राजपूत उपस्थित रहें जिसके पश्चात सांसद विजय बघेल व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल संबलपुर चौक में स्थित जैतखाम का पूजा किया व पूज्य संत श्री गुरुघासीदास बाबा जी को याद किया तत्पश्चात लोधी समाज द्वारा आयोजित मंचीय कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल,पूर्व मंत्री दयालदास बघेल,जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल,सतीश कसार,संजय पटेल, अनिल माहेश्वरी, राजा दीवान,बाबूलाल राजपूत, इंद्रा राजपूत,बिपत राजपूत,परस वर्मा,भागवत सिंह लोधी,पुनीत राम राजपूत, रमेश कुमार राजपूत, बल्लूराम राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, शेर सिंह राजपूत, नरेंद्र राजपूत, पहलाद सिंह राजपूत, भगवंता, बिहारी राजपूत,तोपसिंह राजपूत, देवेंद्र राजपूत,प्रभुलाल,बाबूलाल,दीपक राजपूत,सोनसाय राजपूत,भोपसिंह, मदन, देवेंद्र,तोरण सिंह, धरमू,कोमल ,कुँवर सिंह,शिवरीनारायण, पुरुषोत्तम,जीवन ,पहलाद,विष्णु,गेंदराम,राजकुमार,माखन,मथुरा, रामेश्वर, कालेश्वर,सुनील,मनीराम,रामसिंह,राजेश,राकेश,कौशल,सुरेंद्र,मस्तराम,राजेश,देवेंद्र, रोहित,परस, रामखेलावन,पवन सिंह,हनुमान,घनश्याम,द्वारिका, मनोज,महेतरु,बोधिराम,मेघनाथ, बलराम,सोहन प्रसाद, राधेलाल,घनाराम, रामभरोस, बद्री,रामेश्वर, खिलम,बोधराम,सुरेंद्र, जितेंद्र,बृजलाल,जलेश्वर,ढलगन,बलबीर,विष्णु,राजू,कुंजराम,रघुवर,झमसिंह, आजू,तुकाराम,पतालु, परमेश्वर,राजकुमार, चंद्रनाथ व लोधी समाज के नेतागण,युवागण, वरिष्ठजन माताएं- बहने उपस्थित रहें जिसमें लोधी समाज मारो सर्कल के अध्यक्ष इंद्राकुमार लोधी,बाबुलाल लोधी,परस वर्मा,सांसद विजय बघेल व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने भाषण दिया व मंच का संचालन रमेश राजपूत ने किया जिसमें सांसद विजय बघेल ने लोधी समाज को सकुशल आयोजन के लिए बधाई व भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद किया उन्होंने वीरांगना अवंति बाई लोधी जी का जीवन का वर्णन किया व बताया कि कैसे वीरांगना ने दुश्मनो का नाश कर समाज का नाम पूरी देश व दुनिया मे प्रसिद्ध किया इस दौरान पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने भी लोधी समाज का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बताया कि लोधी समाज सक्षम और शिक्षित समाज है और लगातार समाज से युवागण हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है उन्होंने सकुशल कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनाएं दिया
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395