छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जब्त किए तीन सौ वाहन एक साथ 851 वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई

भिलाई। होली के त्योहार में इस बार दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने 851 दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने सड़कों पर नाकेबांदी करके तीन सवारी, शराब पीकर और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मात्र दो दिन के अंदर 298 वाहनों को जब्त किया। इसके अलावा 553 के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत जुर्माने की कार्रवाई की गई है। एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक कविलाश टंडन ने बताया दुर्ग एसपी बीएन मीणा निर्देश दिया था कि त्योहार को मौके पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करना है।

उन्होंने निर्देश दिया था कि त्योहार पर किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना घटित नहीं होनी चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कई टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने अलग-अलग मार्गों पर नाकेबंदी करके चेकिंग प्वाइंट लगाया। दो दिनों की लगातार कार्रवाई के दौरान तीन सवारी, मोडिफाइड साइलेंसर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और हुड़दंग करते हुए गाडिय़ां चलाने के साथ ही बिना नंबर और शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने 298 वाहनों को जब्त किया।

नेताओं के आते रहे फोन कि छोड़ दे गाड़ी
बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई में कई नेताओं और उनके पहचान वालों की गाडिय़ां भी पकड़ाई हैं। इससे सभी नेता उन गाडिय़ों को छुड़वाने की गणित में लगे रहे। प्रमुख जनप्रतिनिधियों के निवास से भी पकड़े गए वाहन को छोडऩे फोन कराए जा रहे थे। पुलिस पर किसी तरह कोई दबाव न आए इसे देखते हुए गाड़ी को पकड़ते ही उसके खिलाफ  जब्ती और चालानी कार्रवाई की गई। इससे किसी का भी सोर्स काम नहीं आया।

कम से कम 10 हजार रुपए का लगाया अर्थदंड
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि जब्त किए गए 298 वाहनों के अलावा पुलिस ने 553 वाहन चालकों के खिलाफ  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसमें हर एक गाड़ी पर कम से कम 10 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। इन सभी गाडिय़ों के चालान को 21 मार्च को सीजीएम न्यायालय दुर्ग में पेश किए गए। वहां जुर्माना पटाने के बाद लोगों को अपने वाहन वापस मिल रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button