चारभाठा में आदर्श होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया
चारभाठा में आदर्श होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया
कान्हा जायसवाल
मुंगेली- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पंचायत चारभाठा में आदर्श होली मिलन उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य नोहर प्रसाद साहू के मौजूदगी में शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास पूर्वक स्कूलों में जमकर उड़ाया रंग गुलाल। होली मिलन उत्सव कार्यक्रम में पालकों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान पालक के रूप में श्री अरविन्द सिंह राजपूत ने आदर्श होली मिलन उत्सव में रंग गुलाल के साथ शामिल हुए। तथा सभी को होली कि बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने आदर्श होली मिलन उत्सव पर शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रति आभार जताया। आदर्श होली मिलन में बच्चों के साथ होली के रंग में रंगे। उन्होंने सभी लोगों से त्यौहार को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया गया। तथा उन्होंने कहा कि होली का पर्व मिल जुलकर मनाना चाहिए। यह पर्व आपसी मतभेद भुलाकर शांति व भाईचारे का पैगाम देता है। इस अवसर पर बच्चों ने रंग गुलाल व फूलों से होली खेलते हुए शिक्षकों व पालकों का आर्शिवाद लिया। और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। जहां विद्यालय के प्रधानचार्य पोषण सिंह राजपूत,ऋषि सिंह राजपूत कार्यालय प्रमुख आचार्य जय कुमार साहू, राजेन्द्र सिंह राजपूत,अभय कुमार साहू, उत्तम गोस्वामी, शिव बिहारी साहू मुकेश साहू, श्रीमती सुनीता साहू श्रीमती अंजू राजपूत, श्रीमती शकुंतला साहू, कीर्ति गोस्वामी, मोंटी गोस्वामी सहित विद्यालय की बच्चों शामिल हुए।