अजब गजब

अंतरिक्ष से इतना खूबसूरत दिखता है सूर्योदय, देखते ही लोगों के मुंह से निकली वाह!Sunrise looks so beautiful from space, Wow came out of people’s mouth on seeing it!

पृथ्वी से बैठकर आपने सूर्योदय का नजारा कई बार देखा होगा. ऐसे कई स्पॉट्स हैं जहां सूर्योदय काफी खूबसूरत दिखता है. लोग इन जगहों पर घंटों ड्राइव कर जाते है और सूर्योदय के नज़ारे का मजा लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर अंतरिक्ष में सूर्योदय कैसे होता है? सोलर सिस्टम काफी बड़ा है. जैसे पृथ्वी से सूर्य नजर आता है वैसे ही अंतरिक्ष के बाकी के कई ग्रह भी सूर्य को देख पाते होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि स्पेस में सूरज (How Sun Rises In Space) कैसे उगता है?इसका जवाब खुद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ISS ने दिया है. उसके पावरफुल कैमरा ने स्पेस में सूर्योदय की फोटोज क्लिक की. इसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. ये नजारा उतना खूबसूरत है कि इसका कोई जवाब नहीं है. स्पेस के अँधेरे को चीरकर सूरज जब स्पेस में बाहर आता है तो इतना खूबसूरत दिखता है कि आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे

.स्पेस स्टेशन से ली गई तस्वीर
ISS ने स्पेस स्टेशन से इसकी फोटोज क्लिक की. इसके बाद आईएसएस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसे शेयर किया, एक कक्षीय सूर्योदय की फोटोज़ देख हर कोई हैरान है. इसमें दिखाया गया कि आखिर स्पेस में सूर्योदय कैसा नजर आटा है? 22 फरवरी को जान आईएसएस ने जब प्रशांत महासागर के ऊपर से परिक्रमा करते हुए इसकी तस्वीरें ली, तो हर कोई हैरान था. इसमें सूर्योदय के कई चरणों को दिखाया गया.

हो गया वायरल
इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद देखते ही देखते इसे हजारों लोगों ने लाइक कर दिया. साथ ही इसपर हजारों कमेंट्स भी आ गए. एक शख्स ने लिखा कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी एग्जीबिशन में ऐसा नजारा बनाया गया है. वहीं एक ने लिखा कि ये काफी आश्चर्जनक है. कई यूजर्स ने लिखा कि ये अबतक का उनका देखा हुआ सबसे खूबसूरत सूर्योदय है.

Related Articles

Back to top button