Uncategorized

वित्तीय काम निपटाने के लिए लिए आपके पास सिर्फ दो दिन शनिवार और रविवार का समय है

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- साल 2018 खत्म होने को है। कुछ वित्तीय काम निपटाने के लिए लिए आपके पास सिर्फ दो दिन शनिवार और रविवार का समय है। इन्हें नहीं निपटाने से भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। जानकारों का कहना है कि हर हाल में 31 दिसंबर तक अपना आइटीआर भर लें । अभी चूक गए और एक जनवरी से 31 मार्च 2019 से पहले इसे भरते हैं तो बतौर जुर्माना 10 हजार रुपये देने होंगे। अगर 31 मार्च 2019 तक भी रिटर्न फाइल नहीं कर पाते हैं तो वित्त वर्ष 2017-18 के रिटर्न फाइल करने का कोई मौका नहीं मिलेगा।

बदलवा लें पुराना एटीएम, क्रेडिट कार्ड-पुराना मैग्नेटिक स्ट्रीप वाला एटीएम, क्रेडिट कार्ड बदलवाने के लिए भी केवल दो दिन का समय है, क्योंकि पुराने कार्ड (बिना चिप वाले) ब्लाक हो जाएंगे। एक जनवरी से ईएमवी चिप वाला कार्ड चलेंगे।

जुड़वाएं अपना नंबर- अगर आपने एसबीआइ की नेट बैंकिंग सेवा ले रखी है तो इसे आगे जारी रखने के लिए आपको हर हाल में 31 दिसंबर से पहले अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़वाना होगा। ऐसा न करने पर एक जनवरी से आपकी नेट बैंकिंग सेवा रोकी जा सकती है।

बदलवा लें पुरानी चेकबुक- नए साल यानी एक जनवरी 2019 से पुराने चेक बंद हो रहे हैं। बैंकों में केवल सीटीएस चेक ही चलेंगे। ऐसे में आपको किसी भी हालत में सोमवार 31 दिसंबर तक बैंकों से नए सीटीएस चेक लेने होंगे। बैंकों ने इस कदम के बारे में ग्राहकों को पहले ही बता दिया है। नॉन-सीटीएस चेक बुक 31 दिसंबर 2018 के बाद से मान्य नहीं होंगे। यदि आप चेक बुक के जरिये लेन-देन जारी रखना चाहते हैं, तो नई चेक बुक बैंक से ले लें।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button