Uncategorized
होली की धूम

जांजगीर -दो साल के कोरोना काल के बाद इस साल होली का उत्साह गांव गली मोहल्ले से शहरों में हर तरफ दिखाई दिया…बीती रात होलिका दहन के बाद रंगों का उल्लास दिखाई दिया… शहर से लेकर ग्रामीण
अंचलों में आज सुबह से ही छोटे बच्चो से लेकर बड़े बूढ़े महिला बुजुर्ग सभी रंगों में दिखाई दिए….जांजगीर जिले की ग्राम पुटपुरा का है जहाँ लोग होली के रंग में सराबोर दिखाई दिए….