छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु चयन स्पर्धा
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा अंडर-14 एवं अंडर-16 वर्ग में अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु बीएसपी टीम के गठन के लिए इंदिरा प्लेस स्थित बीएसपी क्रिकेट मैदान में 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे से चयन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
चयनित टीम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने वाली आगामी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंडर-14 एवं अंडर 16 वर्ग में भाग लेगी। अंडर-14 वर्ग में जिन प्रतिभागी खिलाडिय़ों का जन्म 01 सितम्बर, 2005 को या उसके बाद हुआ है तथा अंडर-16 वर्ग में जिन प्रतिभागी खिलाडिय़ों का जन्म 01 सितम्बर, 2004 या उसके बाद हुआ है, वे ही उक्त चयन स्पर्धा में भाग लेने के पात्र होंगे।