छत्तीसगढ़
छात्रा ने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या स्वंय ने अपने परिवार को सूचित किया है
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ छात्रा ने घर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पचबहरा निवासी रामचंद्र पटेल ने थाने में सूचना दिया है कि उसकी 22
वर्षीय पुत्री पूजा पटेल जो जेएमपी महाविद्यालय में अंतिम वर्ष की छात्रा है 16 मार्च को दोपहर 2:30 बजे घर के कमरे में थी और जब बहुत देर तक
दरवाजा नही खुला तो परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया और जब नही खुला तो दरवाजा तोडकर कमरा अंदर दाखिल हुए तो देखा कि पूजा फांसी पर लटकी हुई थी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।