छत्तीसगढ़

समग्र शिक्षा के जिला स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट शिक्षक एवं बच्चे पुरस्कृत हुए Outstanding teachers and children were rewarded in the district level event of holistic education

समग्र शिक्षा के जिला स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट शिक्षक एवं बच्चे पुरस्कृत हुए

कवर्धा, 16 मार्च 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा कबीरधाम के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महाराजपुर में पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने शिक्षकों तथा प्राथमिक शाला के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

 

 

सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों के द्वारा बनाए गए गणित और विज्ञान के सभी प्रोजेक्ट की प्रशंसा की तथा शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी व आगे भी बच्चों के हित में इसी प्रकार कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डीएमसी श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं डाइट प्रचार घनश्याम नेताम सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सीईओ जिला पंचायत का अभिनंदन किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विकासखंडों से चयनित दो-दो बच्चों को जिला स्तर पर शामिल किया गया था जिसके अनुसार पठन कौशल में प्रथम कुमारी कामिनी प्राथमिक शाला गंगानगर एवं द्वितीय स्थान कुमारी देवकी वर्मा प्राथमिक शाला विचारपुर ने प्राप्त किया इसी प्रकार गणित कौशल में प्रथम गोपालकुमार प्राथमिक शाला छाटा झा एवं द्वितीय स्थान संतोष कुमार साहू प्राथमिक शाला चिखली ने प्राप्त किया। छोटे-छोटे प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रथम स्थान प्रमोद कुमार प्राथमिक शाला सिंह सिंगहनगढ़ एवं द्वितीय स्थान कुमारी मीनाक्षी पटेल प्राथमिक शाला खुंटू ने प्राप्त किया। हस्त पुस्तिका निर्माण के लिए कवर्धा से कुमारी नीलम कुमारी सावित्री निषाद बोड़ला से कुमारी मोनिका एवं कुमारी अंजली निषाद पंडरिया से संजय एवं कुमारी पल्लवी तथा सहसपुर लोहारा से हितेश मंडावी तथा कुमारी आस्था मंडावी को पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत 4=4 शिक्षकों ने गणित और विज्ञान के प्रोजेक्ट विकास खंडों से प्रस्तुत किए थे जिनमें प्रथम स्थान कैलाश मंडावी प्राथमिक शाला बाजार चारभाठा को मिला तथा दूसरे स्थान पर 3 प्रतिभागी रहे श्रीमती प्रियंका बाजपेई माध्यमिक शाला सिंघानपुरी श्री नदीम खान प्राथमिक शाला मोतीमपुर सहसपुर लोहारा एवं श्री किशोर प्रजापति प्राथमिक शाला बाटी पथरा बोड़ला ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सीईओ जिला पंचायत ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के डीएमसी श्री विनोद श्रीवास्तव, डाइट प्राचार्य श्री घनश्याम नेताम, सहायक परियोजना समन्वयक अवधेश नंदन श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार साहू वरिष्ठ व्याख्याता टी एन मिश्रा राम कुमार पांडे दिलीप चंद्रवंशी , बीआरसी राजेंद्र सोनी, सुनील मेहरा, जलेश चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, मोहन लाल शर्मा, बीआरपी विनोद गोस्वामी गायत्री साहू , नरेश सोनी निर्णायक गण अखिलेश मिश्रा, सुरेश मानकर, फागूराम डिंडोरे, भारत भूषण शर्मा, एफ एल एन सलाहकार यशवंत गेंद्रे, चमेली देवांगन, आयुषी विश्वकर्मा सहित डाइट के व्याख्याता गण एवं जिले के प्रतिभागी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योजना प्रभारी एपीसी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने किया एवं आभार प्रदर्शन डीएमसी श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया।

जिले के उत्कृष्ट 36 शिक्षक हुए सम्मानित

पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विकास खंड से नौ नौ शिक्षकों को सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विकासखंड कवर्धा से श्रीमती वर्षा मानिकपुरी, जगपाल चंद्रावल सुखदेव प्रसाद चंद्राकर उमेश कुमार ठाकुर भागवत लाल साहू राजकुमार श्रीवास कुमारी अनूप धुर्वे, मोहित कुमार धुर्वे एवं डॉ सुरेश कुमार तंबोली। विकासखंड सहसपुर लोहारा से श्रीमती वैशाली साहू, केजवा राम साहू, रुपेश देवांगन श्रीमती इंद्र लता बोरकर, श्री मनहरण लाल तुर्केले, श्रीमती सीता निषाद श्री गुनाराम चंदेल, श्रीमती विजयलक्ष्मी देवांगन एवम श्रीमती भुनेश्वरी साहू। विकासखंड बोड़ला से श्री कौशल देवांगन, किरण शर्मा, संदीप कुमार मिर्चें, मुकेश नाथ योगी, किशोर प्रजापति, संतराम, अखिलेश मिश्रा, मिट्ठू लाल साहू, नरेंद्र सिंह राजपूत तथा विकासखंड पंडरिया से महेश जायसवाल, भुनेश्वरसिंह चौहान, शिव कुमार बंजारे, हेमंत गबेल, श्रीमती गायत्री चंद्रवंशी, भरत कुमार डोरे, राजीव श्रीवास्तव, धर्मराज साहू एवं संतोष कुमार साहू ।

Related Articles

Back to top button