भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक सम्पन युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिलाने आंदोलन करेगी युवा मोर्चा – पीयूष सिंह BJYM’s working committee meeting concludes Yuva Morcha will agitate to provide unemployment allowance to youth – Piyush Singh
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कवर्धा
भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक सम्पन
युवाओ को बेरोजगारी भत्ता दिलाने आंदोलन करेगी युवा मोर्चा – पीयूष सिंह
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कबीरधाम की बैठक सम्प्पन हुई , जिला कार्यसमिति बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू उपस्थित रहे
5 राज्यो के चुनाव सम्पन्न होते ही छत्तीसगढ़ में भी चुनाव की सुगबुगाहट प्रारंभ हो गई है भाजपा की युवा विंग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है, बैठक लेने पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का युवाओ ने जोश के साथ स्वागत किया
बैठक की अध्यक्षता ठाकुर पीयूष सिंह ने की जहाँ पूरे जिले भर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि आने वाला समय युवाओ का है युवा चाहे तो कठिन से कठिन काम भी संभव हो सकता है आज भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं को धोखा दिया है, न रोजगार न बेरोजगारी भत्ता मिला
जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के युवाओ को सरकार ने नशाखोरी में डूबा दिया है , कोई भी विकास कार्य नही हो रहा है , भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेश को धोखा दिया है 2023 के चुनाव में युवाओ की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी युवा मोर्चा के माध्यम से ही आने वाले समय मे भाजपा की सरकार बनेगी
जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा ने संगठन के विस्तार को गति प्रदान करने और प्रत्येक बूथ में 20 नवजवान साथी को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य दिया
जिला अध्यक्ष पीयूष सिंह ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में युवाओ को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था रोजगार देने का वादा किया था शराबबंदी करने का वादा किया था पर किसी भी वादे को पूरा नही किया है आज 3 साल से अधिक समय हो चुके है प्रत्येक महीने के हिसाब से लगभग 1 लाख रुपये प्रत्येक युवाओ की प्रदेश सरकार कर्जदार है युवा मोर्चा बेरोजगारी भत्ता के मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं का हस्ताक्षर अभियान और बड़ा आंदोलन करने वाली है
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपा. भाजयुमो श्री कैलाश चंद्रवंशी, जिला सह प्रभारी भाजयुमो प्रसम
दत्ता,चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, विक्की अग्रवाल, विशाल शर्मा, खिलेश्वर साहू, तुकेश चंद्रवंशी , मयंक गुप्ता ,राजकुमार मेरावी, सोनू ठाकुर , मनोज बंजारे, अरविंद वर्मा , सौरभ सिंह, सचिन गुप्ता, अजय ठाकुर, फलित साहू संदीप गुप्ता, निलेश चंद्रवंशी एवं युवा मोर्चा के 14 मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।