छत्तीसगढ़

पण्डरिया NSUI से साजिया खान बनी दुर्ग संभाग संयोजक Sajia Khan from Pandariya NSUI became the convener of Durg Division*

*पण्डरिया NSUI से साजिया खान बनी दुर्ग संभाग संयोजक*

छात्र हित में निरंतर कार्य कर रहे पण्डरिया NSUI प्रदेश में एक अलग ही छवि बनाई है,
छात्र नेता रवि मानिकपुरी की अगुवाई में निरंतर छोटे छोटे कार्यकर्ताओ का सम्मान करते हुए उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है।

 


युवा वर्ग के लिए इस आधुनिकता में राजनीति धार्मिक सामाजिक कार्य बहुत ही महत्व्पूर्ण है।
पंडरिया में युवतियों की भी एक युथ तैयार हो रही है जो महिला शसक्तीकरण के लिए बहुत ही जरुरी है।
पण्डरिया NSUI द्वारा साजिया खान की पण्डरिया रेस्ट हॉउस में सम्मान कर उन्हें बधाई दिया।
दुर्ग संभाग संयोजक साजिया खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button