BJP नेता विजय गोयल का मोबाइल छीन ले गए बदमाश, पुलिस ने 12 घंटे में किया बरामद Miscreants snatched away BJP leader Vijay Goel’s mobile, police recovered it in 12 hours
दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के पास सोमवार शाम बीजेपी नेता विजय गोयल (Vijay Goel) का मोबाइल फोन स्नैचर ने छीन लिया. पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक आज पूर्व सांसद विजय गोयल दरियागंज की ओर से ऊपरी सुभाष मार्ग से लाल किले की ओर आ रहे थे. शाम करीब 6.45 बजे जब उनकी अर्टिगा कार मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद गेट नंबर-4 के पास पहुंची, तो नीली शर्ट और सफेद टोपी पहने एक लड़का उनके पास आया और उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन मेक-सैमसंग गैलेक्सी-9 छीन लिया (Mobile Snatching) और भाग गया.मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से विजय गोयल का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. आरोपी का नाम साजन बताया जा रहा है. वह दरियागंज इलाके का रहने वाला है. दरअसल, विजय गोयल बीती शाम 6:45 बजे
जामा मस्जिद इलाके में अपनी कार में बैठे थे. उनकी कार का शीशा नीचे था और वे मोबाइल पर बात कर रहे थे. तभी आरोपी पैदल भागता आया और मोबाइल छीन कर फरार हो गया.बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण उक्त घटना को लेकर उत्तरी जिला पुलिस में खलबली मच गई. बदमाश को जल्द से जल्द पकड़ने व उससे झपटे गए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए उत्तरी जिला पुलिस की कई टीमों को लगा दिया. डीसीपी खुद रात तल मामले पर नजर बनाए हुए रहे. पुलिस ने 12 घंटे में मोबाइल बरामद कर लिया.