Uncategorized

10 फीट का अजगर को देखकर ग्रामीण सहित सब्जी मंडी में कार्य कर रहे लोग भयभीत हो गए

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- जिला मुख्यालय से महज चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थिति न्यू थोक सब्जी मंडी के समीप पेट्रोल पंप के पास गुरूवार को 10 फीट का अजगर को देखकर ग्रामीण सहित सब्जी मंडी में कार्य कर रहे लोग भयभीत हो गए। कुछ युवकों ने हिम्मत दिखा रस्ती से बांधकर उसे बोरे में भर दिया और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार रायपुर रोड स्थित न्यू छत्रपति शिवाजी थोक सब्जी मंडी के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास दोपहर वहां से गुजर रहे युवकों को भारी भरकम अजगर दिखा। सूचना मिलते ही अजगर देखने के लिए आसपास गांवों से ग्रामीण जुट गए। कुछ लोगों ने साहस दिखा अजगर को रस्सी से बांध दिया।

लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया। वहां मौजूद युवक मोनू कन्नौजे ने बताया कि करीब 10 फीट लंबे अजगर का वजन 70 किग्रा के आसपास था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button