अजब गजब

घर के नाम पर मकानमालिक ने गैलरी में लगा दिया गद्दा, लेटे-लेटे ही पका सकते हैं खाना भी !In the name of the house, the landlord put a mattress in the gallery, you can even cook food while lying down!

अगर आप अपने देश में किराये की प्रॉपर्टी (Price for Rented Property) के दाम से परेशान हैं या फिर इन्हें काफी महंगा मानते हैं, तो अपनी धारणा इस खबर को पढ़ने के बाद आप यकीनन बदल देने वाले हैं. यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में एक प्रॉपर्टी ऐसी है, जिसे स्टूडियो रूम (Tiny Studio Room for Rent) कहकर किराये पर दिया जा रहा है. हालांकि इसे रूम कहना आपको तस्वीर देखने के बाद बिल्कुल गंवारा नहीं होगा.हम जिस कमरे की बात कर रहे हैं, वो पश्चिमी लंदन के एक विक्टोरियन हाउस में है. इस कमरे को प्रॉपर्टी सेलिंग साइट Zoopla पर लिस्ट किया गया है. इस स्टूडियो रूम में बामुश्किल इतनी ही जगह है कि आप यहां एक बिस्तर डाल सकें. दिखने में घर की गैलरी सी लगने वाली इस जगह में मकानमालिक ने बेड के साथ-साथ इतना कुछ भर रखा है कि आप देखकर दंग रह जाएंगे.माचिस की डिब्बी जैसा घर
स्टूडियो फ्लैट का कॉन्सेप्ट छोटी जगह में सारी सुविधाओं को एडस्ट करने का ही नाम है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप बिस्तर से उतरकर चल भी नहीं सकें. इस स्टूडियो रूम में मकानमालिक ने सिंगल बेड को दीवार और किचन के बीच में किसी सैंडविच की तरह एडजस्ट कर रखा है. बिस्तर पर लेटे-लेटे ही आपका हाथ कुकर स्टोव के साथ-साथ सिंक तक भी पहुंच जाएगा. इसे एक पुराने विक्टोरियन हाउस के अंदर फुल फर्निश्ड रूम के तौर पर सेल के लिए डाला गया है. कमरे में एक वॉर्डरोब, फ्रिज, माइक्रोवेव और फ्रीज़र भी मौजूद है. ये कमरा इतने पॉश इलाके में है कि यहां से करीब-करीब हर चीज़ नज़दीक ही है, बस घर के अंदर पहुंचते ही आप किसी दरबे में बंद होने जैसा अनुभव करेंगे

 

 

एक कोने की कीमत है 40 हज़ार/महीना
इस जगह के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद इसका किराया भी जान लीजिए. लगभग घर के एक कोने जैसी दिखने वाली इस जगह के लिए मकानमालिक ने 40 हज़ार रुपये प्रति महीने की डिमांड रखी है. ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो रही इस रेंटेड प्रॉपर्टी को देखकर ही लंदन में घर के किराये की कल्पना की जा सकती है. ये घर काफी दिनों से प्रॉपर्टी में लिस्ट किया गया है, लेकिन अब तक इसे किसी ने भी नहीं लिया है. ज्यादातर यूज़र्स ने घर को जेल कहा है, तो कुछ लोगों ने इस डिज़ाइन का मज़ाक उड़ाया है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button