रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
*रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न*
*पंडरिया- स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रात्रिकालीन बैडमिंटन प्रतियोगिता दूसरा वर्ष आयोजित हुआ था जनवरी में जिसमे कोविड के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित किया गया था पुनः इस आयोजन को प्रारंभ किया गया जिसमें अलग अलग जगहों से टीमो ने हिस्सा लिया था यह आयोजन बहुत ही सफलतापूर्वक द्वितीय वर्ष भी सम्पन्न हुआ इस आयोजन में भिलाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर मुंगेली की टीम था तीसरे और चौथे स्थान पर कवर्धा और वनांचल की टीम कुई कुकदूर रही नगर के व्यापारी
गुरुरनानक रेडीमेड के संचालक ने प्रथम स्थान आयोजक समिति के सलाहकार व पटवारी सन्दीप ठाकुर जी ने द्वितीय पुरस्कार सींग मेडिकल संचालक ने तीसरा इनाम था चौथा आयोजक समिति प्रमुख तेजप्रकाश तिवारी ने किया बेस्ट टीम आवर्ड आयोजक सलाहकार रविप्रताप राज जी द्वारा दिया गया वही मोमेंटो राणीसती फोटो स्टेट ने किया तथा अन्य सहयोगी छाबड़ा मोबाइल,राजपूत टेंट हाउस,सींग मेडिकल, रोहित पाठक जी,सुहानी कलेक्शन द्वारा इस कार्यक्रम हेतु विशेष सहयोग किया गया,आयोजक समिति के प्रमुख सुमित तिवारी ने बताया यह आयोजन दूसरा वर्ष सभी सहयोगी और समिति के साथियों के सहयोग से सफलता पुर्वक सम्पन्न हुआ हमारे हर बार ऐसे आयोजन में नगर के सभी वरिष्ठ व युवा मिलकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इनाम का वितरण करते है पुनः नगर वासियों ने इनाम वितरण किया, महामाया सांस्कृतिक यूथ फाउंडेशन के माध्यम से इस प्रकार के आयोजन हम कराते रहेंगे*