*धान के उठाव के संबंध मे कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने ली अधिकारियों के बैठक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधक समस्त खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक की गई*
बेमेतरा:- कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता में जिले के उपार्जन केन्द्रों में उठाव हेतु शेष 125171 मेट्रिक धान के समयबद्व उठाव हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के 20 शाखाओं के शाखा प्रबंधक समस्त खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें खाद्य अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि उपार्जन केन्द्र में शेष बचे 125171 मेट्रिक धान जिसका पूरा उठाव मिलरों के द्वारा ही कराया जाना है जिसमें से 33563 मे.टन डी.ओ. में उठाव शेष है। साथ ही 91608 मे.टन का डी.ओ. जारी होने के बाद उठाव होना है। वर्तमान में जिले के साथ बिलासपुर, जांजगीर चांपा, दुर्ग, बलौदाबाजार, रायपुर, कोरबा, जिले के मिलरो से उठाव हो रहा है, जिसमें कलेक्टर द्वारा संबंधितों को धान उठाव के संबंध में निम्नानुसार निर्देश दिये गये। सभी सहकारिता निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक अपने प्रभार क्षेत्र के केेद्रो से धान का उठाव सुनिश्चित करेंगे। समिति में जो प्रभारी उपस्थित नहीं रहता उनकी तत्काल सूचना देकर प्रतिवेदन देंगे। शाखा प्रबंधक की जवाबदारी होगी सभी उपार्जन केंद्र में धान प्रदाय हेतु सभी उपस्थित रहें बिना विशेष कारण उन्हें बैंक न बुलायें। नोडल अधिकारी भी इस बात का ध्यान रखेंगे। सभी प्रत्येक दिवस किसी न किसी उपार्जन केंद्र में जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे, फोटो खीचेंगे एवं धान निराकरण समूह में शेयर करेंगे। धान प्रदाय में वजन की परेशानी को दूर करने के लिए नजदीकी धर्मकांटा को चुनते हुए स्वयं या जिम्मेदार आदमी को भेजकर मिलर को प्रदाय करेंगे। वजन में कमी को वहीं पर निराकृत करेंगे। विशेष स्थिति में लिखकर पावती देंगे। धान प्रदाय के बोरे के बारे में शिकायतें मिलती है। जिस प्रकार का बारदाना दिया जाता है उसी का रिलीज आर्डर जारी किया जाये, नया का पुराना या पुराना का नया किसी भी स्थिति में न हो पाये। जिन उपार्जन केंद्रो में 400 मे.टन से कम धान बचा है उसका भौतिक सत्यापन कर समिति प्रबंधक को समझाईश देते हुए स्टॉक सही रखेेंगे। 100 मे.टन होने पर भौतिक सत्यापन कर कमी पाये जाने पर प्रकरण बनाकर देंगे। भौतिक सत्यापन में मुख्य आधार बोरो की संख्या एवं प्रकार के बाद वजन रहेगा। शाखा प्रबंधक किसानों के भुगतान एवं पीडीएस दुकानदार के बारदाना भुगतान को शत-प्रतिशत करायेंगे पिछला कुछ भी शेष होगा, उसका निराकरण एक सप्ताह के भीतर करेंगे। सभी शाखा प्रबंधकांे को उनके कार्य क्षेत्र के समितियों के धान उठाव हेतु शेष डी ओ की जानकारी अपने पास रखते हुए उठाव सुनिश्चित करायेंगें। शासन से मान्यता प्राप्त खाद बीज के अतिरिक्त अन्य खाद बीज की बिक्री न हो। खाद बीज की उपलब्धता एवं आवश्यकता पर सत्त समीक्षा करेगें। सत्यनारायण डेहरे समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मर्या. कुंरा पंजीयन क्रमांक 1274 विकासखण्ड नवागढ़ जिला बेमेतरा को वर्ष 2020-21 के 2600 कट्टे धान को अवैधानिक तरीके से बेचने के प्रयास किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उपरोक्तानुसार विशेष ध्यान रखें कि उपार्जन केंद्रो की अधिकांश धान का निराकरण अन्य जिलों के मिलरों के माध्यम से किया जाना है, कहीं पर भी धान प्रदाय में विलंब न हो, न ही परेशानी संबंधित बात हमारे तक पहुंचे अन्यथा समिति के साथ-साथ संबंधित जिम्मेदारों पर भी कार्यवाही की जा सकेगी।