Uncategorized

*शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी में बिदाई कार्यक्रम हुआ*

बेमेतरा:- जिला के ब्लॉक व विकासखण्ड बेरला के निकतवर्तीय ग्राम मनियारी में शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी में बिदाई समारोह मनाया गया। इस दौरान शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी के प्रधान पाठक पूर्णिमा देवांगन को बिदाई कार्यक्रम आदर सत्कार से बिदाई दिए। वही शाला प्रांगण के शिक्षक गण सांडी, श्रीफल, गुलदस्ते जैसे उपहार दे कर बिदाई दिए। इस अवसर पर साहू सर ने कहा देवांगन मैडम सबके लिए एक थी। शाला का नाम रोशन करके पुरस्कृत हुई मैडम के जाने से कमी महसूस हुआ परंतु देशलहरे सर के आने से उम्मीद जगा। देवांगन मैडम सबके साथ व्यवहार नही किये किसी से भेदभाव, सब है उनके लिए समान। शाला प्रधान पाठक देवांगन मैडम ने स्कूल प्रांगण के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्जल भविष्य की कामना किया गया। इस प्रकार प्रधान पाठक के बिदाई समारोह का कार्यक्रम की कड़ी बहुत सुंदर से मनाए। जिसमे प्राथमिक शाला के शिक्षक प्रधान पाठक केशव राम देशलहरे, देवेन्द्र सिंह राजपूत, जीवनलाल भारत राम डेहरे, भारत राम साहू, जीवन लाल डेरहरे,मिडिल स्कूल के राजपूत प्रधान पाठक आदि ग्राम के उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button