COVID-19: दिल्ली में 85 नए पॉजिटिव केस, 1154 हुई कोरोना मरीजों की संख्या – 85 new COVID-19 positive cases and 5 deaths reported in Delhi today | delhi-ncr – News in Hindi


दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 85 नए मामले सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
दिल्ली में भी कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को COVID-19 के 85 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ग्रस्त 5 लोगों की जान भी चली गई.
दिल्ली में 83 हुए कोविड-19 प्रभावित हॉटस्पॉट
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट) की संख्या रविवार को बढ़कर 43 हो गई जिनमें से 12 ऐसे इलाके दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में हैं. सोमवार को शहर में ऐसे 33 इलाके थे. 10 और ऐसे इलाकों की घोषणा के साथ ही संबंधित जिला अधिकारियों ने उन इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके.
85 new #COVID19 positive cases & 5 deaths reported in Delhi today, of which 34 are from ‘Under Special Operations’; Total number of positive cases in Delhi now stands at 1154, death toll 24: Delhi Health Department pic.twitter.com/kkE45SNtqe
— ANI (@ANI) April 12, 2020
ऐसे इलाकों की सख्त निगरानी के निर्देश
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे इलाकों की सख्त निगरानी करें और सभी निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करें. पूर्वी दिल्ली में नौ ऐसे इलाके हैं जबकि शाहदरा में पांच और पश्चिम दिल्ली में चार इलाके हैं. दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और मध्य दिल्ली में तीन-तीन ऐसे इलाके हैं. नयी दिल्ली और उत्तरी जिलों में दो-दो ऐसे इलाके हैं. इसके अलावा वसुंधरा एन्क्लेव में मंसारा अपार्टमेंट, पांडव नगर में गली संख्या नौ और मयूर विहार फेज -1 एक्सटेंशन में वर्धमान अपार्टमेंट इन प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें –
COVID-19 Update: राजस्थान में 96 नए मामले, जयपुर में 35 और टोंक में 11 केस
राजस्थान के ACS गृह बोले- 14 अप्रैल से पुलिस द्वारा जारी पास ही होंगे मान्य
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 12, 2020, 10:19 PM IST