जांजगीर

दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति , सास एवं डेढ़सास गिरफ्तार

जांजगीर चांपा – मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर दहेज प्रताड़ना के फरार आरोपी पति , सास एवं डेढ़सास को आखिरकार जैजैपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जैजैपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि प्रार्थिया ने थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 06 अप्रैल 2021 शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके पति , सास , ससुर , डेढ़सास दहेज के नाम पर गाली गलौच कर मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 498 ए , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। महिला संबंधी अपराधों में पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने निर्देशित किये जाने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती मोहम्मद तस्लीम आरिफ के कुशल दिशा निर्देशन एवं थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के उचित मार्ग दर्शन पर विवेचना दौरान आरोपीगण घटना दिनांक से लगातार फरार थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपीगणों के घर ग्राम कुटराबोर में दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया , जिन्होंने पूछताछ करने पर अपराध घटित करना बताया। आरोपी किशन टण्डन पिता नवधा टण्डन ( 26 वर्षीय) साकिन कुटराबोर थाना जैजैपुर , दशमत टण्डन पति नेहरू लाल ( 35 वर्षीया) साकिन चिखली थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद हाल कुटराबोड थाना जैजैपुर एवं समारिन टण्डन पति नवधा टण्डन ( 58 वर्षीया) साकिन कुटराबोर थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आज दस मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी के मार्गदर्शन में किया गया , जिसमें प्रधान आरक्षक पूरन लाल कैवर्त , आरक्षक देवनारायण चंद्रा , राजेश यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button