*नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरण निपटाने हेतु टी.एल. बैठक में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान बेमेतरा से की गई चर्चा*
बेमेतरा:- आगामी नेशनल लोक अदालत 12 मार्च, 2022 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर निर्देशन में संयुक्त जिला कार्यालय बेमेतरा में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान एवं अन्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा की बैठक ली गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों को लोक अदालत में निराकृत किये जाने हेतु राजस्व अधिकारियों के खण्डपीठ के गठन की चर्चा की गई। राजस्व न्यायालयों में लंबित खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामलें, वारिसों के मध्य बंटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बंटवारों के मामलें, कब्जे के आधार पर बंटवारों के मामलें, सुखाधिकार से संबंधित मामलें, विक्रय पत्र, दान पत्र वसियतनामा के आधार पर नामांतरण के मामलें का निपटारा सरल तरीके से किये जाने हेतु सचिव द्वारा सालसा से प्राप्त ज्ञापन के बारे में विस्तार से बताया गया। पूर्व के नेशनल लोक अदालत की भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया गया।