*जिला चकित्सालय बेमेतरा में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया*
बेमेतरा:- जिला चिकित्सालय बेमेतरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार घोष के दिशा निर्देश व सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले, डॉ कुंदन लाल स्वर्णकार के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को बालको मेडिकल सेंटर के सहयोग से जिला चकित्सालय बेमेतरा में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 32 मरीजों का पंजीयन कर जांच एवं परामर्श दिया गया। इन मरीजों में 4 लोगों का पेप स्मियर, 2 का साइटोलॉजी, एक मरीज का एफ.एन.ए.सी. जांच कैम्प में ही किया गया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर के एक ब्रेस्ट कैंसर का एक और ओरल कैंसर का 3 मरीज जांच में पाया गया। इसके साथ ही 12 लोग सस्पेक्टेड पाया गया जिनको आगे और जांच के लिए हायर सेंटर भेजा गया।
आयोजित निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ नूपुर प्रिया, डॉ धीरज कुमार वर्मा के टीम,के साथ जिला चिकित्सालय के डॉ कुंदन लाल स्वर्णकार, डॉ पी पी प्रधान, डॉ नितेश चौबे, मेट्रन देवजानी शिवारे, अस्पताल प्रबंधक आरती दत्ता, गुरु देवांगन नर्सिंग ऑफिसर के साथ सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहे। इस प्रकार के निःशुल्क शिविर आयोजित होने पर बेमेतरा जिले के मरीजों को समय व धन की बचत के साथ उच्च स्तर के जांच परामर्श का लाभ मिलना शुरू हो गया है उक्त शिविर में आए मरीज व उनके परिजन पूरा संतुष्ट नजर आए।