छत्तीसगढ़

सिम्स में नहीं है ब्लड की कमी, 217 यूनिट ब्लड उपलब्ध There is no shortage of blood in Sims, 217 units of blood available

सिम्स में नहीं है ब्लड की कमी, 217 यूनिट ब्लड उपलब्ध

बिलासपुर, 8 मार्च 2022 

 

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर में वर्तमान में 217 यूनिट ब्लड उपलब्ध है। ब्लड की फिलहाल कोई कमी नहीं है। मरीजों को जरूरत के अनुसार ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है। सिम्स के डीन डॉ सहारे ने सिम्स में ब्लड नहीं होने संबंधी खबर को तथ्य से परे बताया है। उन्होंने कहा कि सिम्स के पैथोलॉजी विभाग ब्लड की निरंतर उपलब्धता के प्रति सदैव सजग रहा है। समाजसेवी संस्थाओं एवं सेवाभावी नागरिकों के सहयोग से समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किये जाते रहे है। इस सिलसिले में विगत 6 फरवरी को समाजसेवी संस्था छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति के सहयोग से बिलासपुर शहर में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें 55 यूनिट ब्लड दान में प्राप्त हुये हैं। इस तरह आगे भी जनसहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जायेंगे। दान में मिले ब्लड का उपयोग थैलेसेमिया, सिकलसेल, दुर्घटना आदि आपात स्थिति में उपयोग किया जाता है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button