Uncategorized

*सुरहोली के साप्ताहिक बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया*

*(जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक चित्र और संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया)*

 

बेमेतरा:- प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को विकासखण्ड बेरला के ग्राम सुरहोली के साप्ताहिक बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन मे किया गया। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को आकर्षक चित्र और संक्षिप्त जानकारी के साथ प्रदर्शित किया गया।

प्रदर्शनी का अवलोकन करने आये सुरहोली के सरपंच ओमप्रकाश साहू ने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत मे प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिली, शासन की यह अच्छी पहल है। शिविर के जरिए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जानने समझने का मौका मिला। इससे वे योजनाओं का लाभ उठाएंगे। इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच मनहरण वर्मा, सुरहोली ग्राम के नारद निषाद, राजेन्द्र साहू, सिंगदेही के सेतराम साहू, कुसमी के छन्नूलाल साहू, तेलगा के दयाराम पटील के अलावा सुमित्रा निषाद, पायल साहू, सीता, यमूना, दीपिका वर्मा, निर्मला साहू सहित अन्य लोगो ने शासकीय योजनाओं की सराहना करते हुए योजनाओं को जनकल्याणकारी बताया। शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, हमर संस्कृति हमर तिहार नंदाय ले बचाईस भूपेश सरकार, आदिवासी हित सबसे आगे, गौरवान्वित छत्तीसगढ़, किसानों, मजदूरों, और गरीबों को न्याय, सहित संबल पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। जिससे ग्रामीणजन शासन की योजनाओं का फायदा उठा सके।

Related Articles

Back to top button