छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पोटियाकला में सद्गुरू कबीर त्रिदिवसीय सत्संग समारोह 11 मार्च से

दुर्ग।  सद्गुरू कबीर सत्संग समिति पोटियाकला के अध्यक्ष  किशुन साहू एवं मंच संचालक अनुरूप साहू ने जानकारी दी है, कि आगामी 11 मार्च से 13 मार्च तक पोटियाकला सत्संग भवन दुर्ग में त्रिदिवसीय भव्य विराट सत्संग समारोह एवं सात्विक यज्ञ चौका आरती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में सभापति परमपूज्य महंत  108 पं.चरणदास बापू साहेब, गुरू  तपस्वी योगा आश्रम लिमड़ी, जिला-सुरेन्द्र नगर,गुजरात एवं कबीर पंडवानी भजन मंडली ग्राम रसौटा जिला बलौदाबाजार संत मंडली सहित पधारेंगे।  11 मार्च को महंत मनोहर दास साहेब द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। सत्संग कार्यक्रम प्रात: 10 बजे से 1.30 बजे एवं दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक निर्धारित है। दिनांक 13 मार्च 2022 को संध्याकालीन सत्र संध्या 6 बजे से परम पूज्य महंत  108 पंडित चरणदास बापू साहेब गुरू  तपस्वी योगा आश्रम लिमड़ी, गुजरात के करकमलों द्वारा सम्पन्न होगा।

इस दौरान 13 मार्च को सत्संग समारोह के अंतिम दिवस के प्रथम सत्र में प्रदेश के गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू  एवं अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम शहर विधायक अरूण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बालीवाल, राजेश यादव सभापति नगर निगम दुर्ग, राजेन्द्र साहू महामंत्री छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अजय शर्मा, सचिव कांग्रेस कमेटी दुर्ग, समाजसेवी प्रताप मध्यानी,चन्द्रशेखर साहू, अनूप चंदनिया शामिल होंगे।

वहीं द्वितीय सत्र में विषिश्ठ अतिथि के रूप में सु सरोज पाण्डेय, राज्यसभा सांसद, मती चंद्रिका चन्द्राकर पूर्व महापौर दुर्ग, अजय वर्मा नेता प्रतिपक्ष नगरनिगम दुर्ग, समाजसेवी विनायक नातू,  पोशण साहू, चतुर्भुज राठी, संतोष गोलछा, सुरेन्द्रषर्मा, डॅा.शरद चंद अग्रवाल डॉ.रद्युनंदन शर्मा आदि शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button