छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आवश्यक, होलसेल कारीडोर का निर्माण होगा दुर्ग में, भारत ई मार्केट होगा लांच-हिरानी

दुर्ग। कैट कान्फ्रेदेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स एवं छतीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रिज दुर्ग इकाई की संयुक्त बैठक का आयोजन चेम्बर के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, चेम्बर के संभाग अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, उधोग चेम्बर के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय चौबे, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, दुर्ग इकाई चेम्बर चेयरमेन पवन  बडज़़ातिया, दुर्ग इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा, कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल ठाकवानी, कैट  अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी, कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष देशलहरा,महामंत्री महेश गनेशानि, कोषाध्यक्ष आशीष निमजे, युवा चेम्बर दुर्ग इकाई अध्यक्ष रवि केवलतानी, महिला चेम्बर दुर्ग  इकाई अध्यक्ष सु पायल जैन, महामंत्री सु गुंजा पिंचा, पूर्व प्रदेश मंत्री मेहंदी भाई समनानी  संयुक्त बैठक में कैट के दुर्ग इकाई अध्यक्ष मोहह्म्द अली हिरानी ने अपने विचार व्यापार दुर्ग- भिलाई में कैसे बढ़ाए इस पर रखे एवं होलसेल कारीडोर मार्केट के लिए जगह की तलाश एवं आये हुए एसोशिएशन के साथ चर्चा की गई !

इसी कड़ी में मोहम्मद अली हिरानी ने बताया की शीघ्र  ही भारत ई मार्केट लॉंच किया जा रहा है इस हेतु  दुर्ग-भिलाईए इसके लिए सभी एसोशीएशन से 2 नाम ए मोबाइल नम्बर और मैल आईडी मांगी गई ! आगे  संयुक्त बैठक में आये व्यापारी एसोसिएशन एवं व्यापारियों से केंद्र, राज्य और लोकल शासन की नितियो से व्यापार में परेशानी को लिखित में देने हेतु कहा गया ! संभाग अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने व्यापार में दिक़्क़त और उसका निवारण के लिए जो नीति चेम्बर द्वारा बनाई गई है इसकी जानकारी दी । इसी तारतम्य में कैट के दुर्ग इकाई अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी ने बताया की भारत म मार्केट को जल्द दुर्ग भिलाई में चालू करने सभी असोसीएशन से 2 प्रतिनिधि को दिल्ली से ट्रेनिंग दिया जाएगा और जब पोर्टल में लोकल व्यापारी रजिस्टर्ड हो जाएँगे तभी इसे शुरू किया जा सकेगा

अंत में प्रदेश अध्यक्ष अजय भसीन द्वारा होल्सेल मार्केट के लिए जो जगह की माँग करनी है  इसपर बताया की पहले हमें जानकारी चाहिए ट्रेड वाइज़ कितनी दुकान की आवश्यकता है, ये काम हमें आने वाले 50 साल को ध्यान में रख के करना है, उसके अनुसार जगह की माँग की जाएगी ! इसमें लगभग सभी एसोसीएशन के सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button