Uncategorized

लंबित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सयुक्त कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

*(नारेबाजी के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी संघर्ष मोर्चा ने रखी मांग)*

*मंहगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय निर्णय अनुसार लंबित 14% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सयुक्त कलेक्टर जी.एल.जगत को सौंपा गया। ज्ञात हो कि अभी छत्तीसगढ़ में केवल 17% ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, लंबित 14% महंगाई भत्ता कुल 31% महंगाई भत्ता की मांगों को लेकर संघर्ष मोर्चा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला संचालक रोशन नेमी, प्रदेश सह संचालक बसंत चतुर्वेदी,बी.एल पटेल, जिला संचालक सत्येन्द्र सिंह,अनुभव तिवारी, उज्जवल तिवारी, बसंत तंबोली , मदन लाल साहू, संतोष तिवारी,सुशील शुक्ला,जिला सह संचालक बोधीराम साहू, विजय प्रधान, राघवेंद्र शर्मा, सैयद रफीक अली, चंद्रहास मिश्रा, उत्तम साहू ,अभय कुमार देवांगन, विश्वनाथ कश्यप, राजकिशोर धीर ही, नवधा चंद्रा, चरण सिंह खैरवार, ललित मनहर, पी एल साहू, आर के पूरे, एच के चौहान, तरुण यादव, फैज अहमद, शिव देवांगन , , रामकृष्ण साहू, रामस्वरूप साहू, राम कुमार मिश्रा, राम कुमार यादव ,संतोष दुबे, शम्मी सागर महेश्वरी, कुमार भार्गव, विशाल वैभव, उमेश साहू, रामविलास आदित्य, दिनेश साहू, विक्रांत साहू, साकेत पांडे, योगेश तिवारी, किशोर पांडे, सहित अधिसंख्य पदाधिकारी शामिल रहे 

Related Articles

Back to top button