सड़क दुर्घटना में 9 माह के मासूम की मौत
दुर्ग । ट्रक की ठोकर से बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिसके चलते 9 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई, मामला दुर्ग के इंदिरा मार्केट का है जहा एक पशुआहार से भरा ट्रक जो पटेल चौक से इंदिरा मार्केट होते हुए दुर्ग स्टेशन की ओर जा रहा था, जब वो होटल शिला के सामने से गुजर रहा था उसी दौरान उसने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिस बाइक में सवार 9 माह के मासूम बच्चे के सर पर गंभीर चोट आई, जिसको लेकर परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल पहुचे जहा बच्चे की मौत हो गई, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वहा से ट्रक लेकर भागने लगा, जिसको दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने दौड़कर पकड़ा ! दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी भूषण एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि बालोद ग्राम भारदाकला निवासी विजेश्वर धनकर अपनी बाइक 04 एमटी 8743 में पत्नी रंजना देवी धनकर के साथ पुत्र योगासन 4 वर्ष व 9 माह के प्रियांश को लेकर अपने ससुराल नंदिनी नगर जा रहे थे । इस दौरान पीछे से आ रही ट्रक सीजी 08 बी 2555 ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, ठोकर लगने से बाइक डिवाइडर से जा टकराई । जिससे 9 माह के प्रियांश के सिर पर गंभीर चोट आई । जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । घटना दोपहर 3.30 बजे की बताई जा रही है ।
दुर्घटना के कारण की बात की जाए तो कई तरह की इस रोड में खामियां दिखाई देती है, सबसे पहले रोड की बात करे तो इंदिरा मार्केट से लेकर स्टेशन रोड अग्रसेन चौक तक पहले तो रोड बहुत ही सकरा है उसके बाद इस रोड पर इंदिरा मार्किट से लेकर अग्रसेन चौक तक सिर्फ दुकान ही संचालित है, उसके बाद दूकान के बाहर दुकान संचालक से लेकर ग्राहकों की गाड़ियों की पार्किंग के बाद सड़क पर बमुश्किल 20 फीट की रोड आने और जाने के लिए बचती है, और ऐसे में उस रोड के बीचों बीच निगम ने डिवाइडर बना दिया और अब एक तरफ की रोड 10 फीट की बच गई, अब इन सब खामियों के चलते सड़क से गुजरना किसी के लिए भी जान हथेली पर लेकर चलने से कम नहीं है ! और ऐसा ही एक नजारा आज देखने को मिला जब बाइक को ट्रक ने ओवरटेक करने की कोशिश की तो उसके पास जगह की कमी थी, जिसके चलते उसने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, और इस दुर्घटना में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई !
जिला प्रशासन को चाहिए कि इस रोड को लेकर इन बिन्दुओं पर मनन चिंतन करें और आने वाले समय में ऐसी दुर्घटनाओं की संभावनाओं को जड़ से ख़तम करें !