देश दुनिया

यूक्रेन के परमाणु प्लांट पर हमला नहीं करेगा रूस, ‘बातचीत या जंग’ से हासिल करेंगे लक्ष्य: पुतिन Russia will not attack Ukraine’s nuclear plant, will achieve its goal through ‘negotiation or war’: Putin

पेरिस. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फ्रांसीसी समकक्ष एमैनुअल मैक्रों से कहा कि रूस यूक्रेन के परमाणु संयंत्रों पर हमला करने की कोशिश नहीं कर रहा है. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि मास्को ने ‘बातचीत या युद्ध’ के माध्यम से यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को हासिल करने की योजना बनाई है. 

पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि कुछ समय पहले ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि यूक्रेन का देश का दर्जा खतरे में है. उन्होंने पश्चिमी प्रतिबंधों को रूस के खिलाफ ‘युद्ध की घोषणा’ करार देते हुए कहा कि कब्जे में आए बंदरगाह शहर मारियुपोल में आतंकी घटनाओं की वजह से संघर्षविराम भंग हुआ.

 

पुतिन ने कहा, ‘जो वे (यूक्रेनी) कर रहे हैं और अगर उसे जारी रखा तो वे यूक्रेन के देश के दर्जे पर सवाल उठाने का आह्वान कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो इसके लिए वे पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.’ उन्होंने रूस की अर्थव्यस्था को नुकसान पहुंचाने और उसकी मुद्रा को कमजोर करने के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंधों पर पश्चिमी देशों को आड़े हाथ लिया.।

पुतिन ने रूसी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट के फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हुई मुलाकात में कहा, ‘लगाए जा रहे प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं.’

 

Related Articles

Back to top button