दुर्ग जिला पँचायत सचिव संघ द्वारा किया जायेगा 07 मार्च को आंदोलन – महेन्द्र साहू

दुर्ग / प्रदेश पँचायत सचिव संघ के निर्देशानुसार दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ द्वारा एक सूत्रीय मांग – पँचायत सचिवों का परिवीक्षावधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को पूरा कराने के लिए प्रदेश के समस्त जिला में पँचायत सचिवो द्वारा वादा निभावो रैली का आयोजन करके माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय पँचायत मंत्री के नाम कलेक्टर व जिला सीईओ को ज्ञापन सौपा जाएगा, दुर्ग जिले के समस्त पँचायत सचिव धरना स्थल मानस भवन दुर्ग के पास समय 10 बजे से उपस्थित होकर आंदोलन में भाग लेंगे व समय 01बजे वादा निभाओ रैली निकालकर माननीय कलेक्टर दुर्ग व जिला सीईओ जिला पंचायत दुर्ग को ज्ञापन देंगे !
आंदोलन में विशेष रूप से दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ के महेन्द्र कुमार साहू (जिलाध्यक्ष), शेषनारायण चन्द्रवँशी (जिलासचिव), नरेश राजपूत(ब्लाकअध्यक्ष) पाटन, निमेश भोयर(ब्लॉकअध्यक्ष )दुर्ग,राकेश चन्द्राकर,(ब्लॉकअध्यक्ष) धमधा सहित राजस्व जिला दुर्ग के सभी ग्राम पंचायतों के सचिव उपस्थित रहेंगे।