छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री दर्जा) आर एन वर्मा का किया गया सम्मान
क्षेत्र के विकास व पिछड़ा समाज को ऊँचा उठाने हर संभव प्रयास करूंगा -आर एन वर्मा
दुर्ग- छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष( राज्यमंत्री दर्जा) आर एन वर्मा का आज कांग्रेस प्रवक्ता देवेश मिश्रा, इंजीनियरिंग पार्क इंडस्ट्रलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद देवांगन, जीवनदीप समिति कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, गोंडवाना समाज के प्रांतीय महासचिव सलाहकार सीताराम ठाकुर ने शाल श्रीफल व फूलों की गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।पूर्व महापौर आर एन वर्मा को राज्यमंत्री का दर्जा मिलने से लोगों में हर्ष का माहौल है।प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने राज्यमंत्री प्राप्त आर एन वर्मा को मिठाई खिलाई और बधाई देते हुये कहा कि आपके कार्यकाल में निश्चित ही पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित लोगों को लाभ मिलेगा।भूपेश बघेल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी।
पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा ने क्षेत्र के विकास व सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की और पिछड़ा समाज को ऊंचा उठाने हरसंभव प्रयास करने की बात कही।