छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल पालिका में दिव्यांग को दिया गया ई-ट्रायसायकल

भिलाई। नगर पालिका जामुल में नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने जरूरत मंद दिव्यांग को ई-ट्रायसायकल प्रदान किया। वार्ड 20 के परदेशी राम साहू को यह सुविधा प्रदान किया। गौरतलब हो कि शासन की कई प्रकार की योजना नगर पालिका में लागू है। जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर ठाकुर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की कई योजना है। जिसका अधिक से अधिक प्रचार किया जाना चाहिए जिससे जरूरतमंद पात्र हितग्राही को जानकारी होनी चाहिए। इस प्रकार के सहायता योजना के बारे में आम जनता को अवगत कराना चाहिए। मै सभी जनप्रतिनिधि से आग्रह करता हूं कि हमारे जामुल के योजना प्रभारी समय-समय पर सहायतार्थ योजना के संबंध में स्वयं अवगत हो ताकि सभी प्रकार की शासन सहायतार्थ योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिल सके। ई-ट्रायसायकल वितरण अवसर पर पीआईसी प्रभारीगण चुम्मन वर्मा, तिलेश्वर देवांगन, वरिष्ठ पार्षदगण सरोजनी चंद्राकर, दीपक गुप्ता पालिका अधिकारी कर्मचारीगण, रश्मि वर्मा, लवली सिंह, प्रदीप सिंह,  हेमन्त विश्वाल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button