राजीव भवन रायपुर से प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिलाईगढ़ के प्रभारी थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्त होते ही कांग्रेस की सदस्यता ले ली State spokesperson A Dasji Sahu issued a release from Rajiv Bhawan Raipur and said that the station in-charge of Bilaigarh took the membership of Congress as soon as he retired.

रायपुर / राजीव भवन रायपुर से प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिलाईगढ़ के प्रभारी थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्त होते ही कांग्रेस की सदस्यता ले ली , और 03 मार्च को राजीव भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रथम सम्मेलन में भाग लेने अपने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ किसान कांग्रेस के गमछा पहनकर पहुंचे , वहां पर सरजू राम धृतलहरे को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन ) माननीय श्री चंद्र शेखर शुक्ला जी , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आर बी साहू जी , प्रभारी महामंत्री माननीय श्री एस चंद्रा जी , प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया । सरजू राम धृतलहरे ने कहा मेरा पूरा परिवार कई पीढ़ी से कांग्रेसी ही हैं । और मेरा भी आस्था कांग्रेस से ही रहा है। भाजपा के 15 साल के सत्ता में जो नही कर पाया उसे आज 3 साल में हमारे प्रदेश के मुखिया आदरनीय भूपेश बघेल जी कर दिखाया , जिसके कारण छत्तीसगढ़ मॉडल की पुरे देश मे चर्चा हो रहा है , भारत सरकार के केंद्रीय टीम ने भी छत्तीसगढ़ मॉडल का जानकारी प्राप्त किये , और भूपेश बघेल द्वारा चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ मॉडल की जम कर सराहना की हैं । सरजू राम धृतलहरे ने कहा भाजपा अब छत्तीसगढ़ में कभी सत्ता पाने के लिये न सोचें पिछले बार दो अंको के साथ 14 सीट मे ही सिमट गया था , अब इस बार 1 अंक में सिमट जायेगा। क्योकि
छत्तीसगढ़ के किसान , गरीब , मजदूर , आदिवासी , ब्यापारी सब को समझ आ गया हैं कि भूपेश बघेल के ही सरकार छत्तीसगढ़ को आगे ले जा सकता है। इसलिये प्रदेश में 3 साल के अन्दर पंचायत चुनाव , निगम चुनाव के अलावा विधानसभा के उप चुनाव के परिणाम से ही समझ आता हैं। छत्तीसगढ़ में हर ब्यक्ति के दिल मे बैठा है भूपेश हैं तो भरोसा हैं।