छत्तीसगढ़

राजीव भवन रायपुर से प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिलाईगढ़ के प्रभारी थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्त होते ही कांग्रेस की सदस्यता ले ली State spokesperson A Dasji Sahu issued a release from Rajiv Bhawan Raipur and said that the station in-charge of Bilaigarh took the membership of Congress as soon as he retired.

रायपुर / राजीव भवन रायपुर से प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिलाईगढ़ के प्रभारी थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्त होते ही कांग्रेस की सदस्यता ले ली , और 03 मार्च को राजीव भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रथम सम्मेलन में भाग लेने अपने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ किसान कांग्रेस के गमछा पहनकर पहुंचे , वहां पर सरजू राम धृतलहरे को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन ) माननीय श्री चंद्र शेखर शुक्ला जी , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आर बी साहू जी , प्रभारी महामंत्री माननीय श्री एस चंद्रा जी , प्रदेश प्रवक्ता ए दासजी साहू ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया । सरजू राम धृतलहरे ने कहा मेरा पूरा परिवार कई पीढ़ी से कांग्रेसी ही हैं । और मेरा भी आस्था कांग्रेस से ही रहा है। भाजपा के 15 साल के सत्ता में जो नही कर पाया उसे आज 3 साल में हमारे प्रदेश के मुखिया आदरनीय भूपेश बघेल जी कर दिखाया , जिसके कारण छत्तीसगढ़ मॉडल की पुरे देश मे चर्चा हो रहा है , भारत सरकार के केंद्रीय टीम ने भी छत्तीसगढ़ मॉडल का जानकारी प्राप्त किये , और भूपेश बघेल द्वारा चलाये जा रहे छत्तीसगढ़ मॉडल की जम कर सराहना की हैं । सरजू राम धृतलहरे ने कहा भाजपा अब छत्तीसगढ़ में कभी सत्ता पाने के लिये न सोचें पिछले बार दो अंको के साथ 14 सीट मे ही सिमट गया था , अब इस बार 1 अंक में सिमट जायेगा। क्योकि

 

 छत्तीसगढ़ के किसान , गरीब , मजदूर , आदिवासी , ब्यापारी सब को समझ आ गया हैं कि भूपेश बघेल के ही सरकार छत्तीसगढ़ को आगे ले जा सकता है। इसलिये प्रदेश में 3 साल के अन्दर पंचायत चुनाव , निगम चुनाव के अलावा विधानसभा के उप चुनाव के परिणाम से ही समझ आता हैं। छत्तीसगढ़ में हर ब्यक्ति के दिल मे बैठा है भूपेश हैं तो भरोसा हैं।

Related Articles

Back to top button