एस.टी., एस.सी. छात्रों को निजी विद्यालयों में मिलेगा दाखिला ST, SC Students will get admission in private schools
एस.टी., एस.सी. छात्रों को निजी विद्यालयों में मिलेगा दाखिला
प्रवेश परीक्षा 27 को
बिलासपुर 28 फरवरी 2022
जिले के अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को सत्र 2022-23 के लिए राज्य के उत्कृष्ट निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा।
विद्यार्थी उत्कर्ष योजना के अंतर्गत इन विद्यार्थियों को कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को आयोजित की जाएगाी। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा और आवेदन के लिए अंतिम तिथि 7 मार्च निर्धारित की गई है।
जिले के एस.टी., एस.सी. वर्ग के ऐसे प्रतिभावान छात्र जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5वीं में नियमित पढ़ाई की हो तथा कक्षा 4थीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो, ऐसे छात्र परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र होंगे। योजना अंतर्गत आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत होना चाहिए तथा उनके पालकों की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए छात्र या उनके पालक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग के वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in पर भी उपलब्ध है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583