छत्तीसगढ़
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न Agriculture Mass Media Committee meeting concluded

कृषि मास मीडिया समिति की बैठक संपन्न
बिलासपुर 28 फरवरी 2022
कृषि मास मीडया समिति की बैठक संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर कार्यालय में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन संपन्न हुआ। इस बैठक में मार्च 2022 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर से आयोजित होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये गये।
आकाशवाणी बिलासपुर से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत 01 मार्च से 31 मार्च 2022 तक रात्रि 07ः30 से रात्रि 08 बजे तक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं रेशम विभाग आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की जाएगी।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583