छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्कूल पोखरीडांड़ में 15 दिन से बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ दानिकुंडी- प्रदेश के प्राथमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन जैसी बड़ी योजना लागू कर बच्चो को नियमित उपस्थित होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य का उद्देश्य कागजों में तो पूरी की गई है लेकिन ग्राउंड लेबल पर सफल नहीं हो रहा है। वहीं दूरस्थ क्षेत्र में इसका मूल्यांकन करने वाला कोई नहीं है। इसके परिणाम से बच्चों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अच्छा भोजन, विकास, उसके साथ ही अच्छी उपस्थिति अच्छा भविष्य का लक्ष्य केवल कागजों तक ही सीमित है। नए एमडीएम चार्ट में सप्ताह में दो दिन अंडा एवं पौष्टिकता से युक्त मेनू चार्ट दीवारों पर चस्पा कर दी गई, पर क्या इसका नियमित पालन किया जा रहा। इसे ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा सकता है। बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।

मरवाही विकासखंड के बंशीताल संकुल अंतर्गत पोखरीडांड़ शासकीय प्राथमिक स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक स्कूल में लगभग 15 दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। कारण यह है कि स्कूल में समूह के रसोइयों को पिछले एक वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इसकी शिकायत वे कई बार संबंधित अधिकारियों को कर चुके हैं। मजबूरन घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने व मानदेय प्राप्त नहीं हो पाने से लिखित जानकारी देकर काम बंद कर दिए हैं। इसके बाद एक अगस्त से बधाों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिला। किसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था कर प्रधानपाठक द्वारा तीन दिन भोजन बनवाया गया परंतु वह भी किसी कारण से बंद कर दिया गया। स्थिति यह है कि बधो अब बिना मध्यान्ह भोजन की पढ़ाई करने को विवश हैं। इस संबंध में स्कूल के रसोइया हेम कुमार एवं कुंवर सिंह ने बताया कि उन्हें जुलाई 2018 से जुलाई 2019 तक का मानदेय नहीं मिला है,और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से मानदेय प्राप्त होने तक काम नहीं करेंगे,और इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी मरवाही को लिखित में दी है। इसके बाद उनकी समस्या को दूर करने कोई प्रयास नहीं किया गया है। मरवाही विकासखंड के मध्यान्ह भोजन शाखा प्रमुख मोदलाल राठौर ने बताया कि समूह की जानकारी में त्रुटि थी, पैसे किसी अन्य के खाते में चला गया है और जो रसोइया थे उनका भुगतान करवाया जा चुका है। दो या तीन माह का पैसा ही बकाया है।

इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बीईओ मरवाही से बात कर जानकारी लेता हूं। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

– मनोज केसरिया, एसडीएम

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button