*हर दिव्यांग की अपनी एक खूबी होती है, जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है:- योगेश तिवारी*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220226-WA0085.jpg)
*(जिला मुख्यालय में आयोजित दिव्यांग युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए किसान नेता योगेश तिवारी)*
बेमेतरा:- निशक्त जन सेवा संघ के तत्वाधान में स्थानीय गांधी भवन में शनिवार को सुबह 10 बजे दिव्यांग परिचय सम्मेलन हुआ। इस परिचय सम्मेलन में जिलेभर से 250 दिव्यांग युवक-युवती शामिल हुए। इस दौरान सुरेंद्र छाबड़ा अध्यक्ष लायंस क्लब बेमेतरा, योगेश तिवारी किसान नेता, होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, शशि प्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, अवधेश पटेल डायरेक्टर समाधान कॉलेज, नीतू कोठारी पार्षद, संतोष भट्टर समाजसेवी राजनांदगांव, ताराचंद महेश्वरी समाजसेवी बेमेतरा बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर किसान नेता ने इस सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगो की हर संभव मदद के लिए हमेशा से तैयार रहता हूं। दिव्यांगो के शरीर मे कोई ना कोई कमी क्यो ना हो, लेकिन उनका हौसला प्रेरणादायी है। परिचय सम्मेलन में दिव्यांग युवक युवती एक दूसरे को पसंद किया है। आने वाले दिनों में विवाह सम्मेलन में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। किसान नेता परिचय सम्मेलन में पहुंच दिव्यांगों से मुलाकात की साथ ही दिव्यांगों की उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए दिव्यांगों के होने वाले हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहयोग देने की बात कही।
*दिव्यांगों का संघर्ष आमजनों के लिए प्रेरणादायी*
किसान नेता ने कहा कि दिव्यांगों में ईश्वर को खोजते हैं। दिव्यांग आम इंसान से किसी भी मामले में कम नहीं है। हर दिव्यांग की अपनी एक खूबी होती है, जो लोगों को अपनी और आकर्षित करती है। दिव्यांग काफी संघर्ष और कठिनाइयों के बाद मुकाम को हासिल करते हैं। जो आम जनों के लिए प्रेरणादायक है। इस दौरान आयोजक राम लाल साहू जिला अध्यक्ष निशक्त जन सेवा संघ जिला बेमेतरा, कुंजीलाल दुबे, आत्माराम पटेल, अशोक महिलांग, दिलीप साहू, सुरेंद्र साहू, बिंदा यादव, चंद्रिका साहू, मनमोहन वर्मा, नील कुमार बघेल, संतोष सोनी, भगवान साहू, डोमन साहू आदि निशक्तजन मौजूद थे।