छत्तीसगढ़

श्री अकबर ने पर्वतारोही विजेता सुश्री अंकिता गुप्ता और उनके भेंट मुलाकात की Mr. Akbar meets mountaineer winner Ms. Ankita Gupta and her

श्री अकबर ने पर्वतारोही विजेता सुश्री अंकिता गुप्ता और उनके भेंट मुलाकात की

कवर्धा, 26 फरवरी 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने शुक्रवार को कवर्धा निवासी सुश्री अंकिता गुप्ता-पर्वतारोही विजेता से भेंट मुलाकात करने कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के गुप्ता पारा पहुंचे। श्री अकबर ने पर्वतारोही अंकिता गुप्ता के परिवारजनों से भी भेंट मुलाकात करते हुए सभी का हाल चाल भी जाना। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कलीम खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री होरी साहू, श्री पितांबर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार पटेल, शाकम्भरी बोर्ड सदस्य श्री हरि पटेल, श्री राजेश शुक्ला, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री ईश्वर शरण वैष्णव, श्री चोवा साहू, श्री प्रशांत परिहार, श्री वीरेन्द्र जांगड़े, श्री मुकेश सिन्हा, श्री लेखा राजपूत, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि बूस्ट एंड कैम्प्रोन कंपनी के माध्यम से लेह लद्दाख में आयोजित विंटर चैलेंज कंपटीशन 11 जनवरी से 19 जनवरी 2022 का आयोजन किया गया था। जो युठी कांगरी लेह की बर्फ से ढके चोटियों पर 6080 मीटर 19914 फीट की ऊंची चोटी की चढ़ाई का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें पूरे भारत के 09 अलग-अलग राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 02 प्रतिभागियों के द्वारा उक्त लक्ष्य को पूरा किया गया, जिसमें से 01 कबीरधाम पुलिस की महिला आरक्षक अंकिता गुप्ता है। जिन्होंने दिनांक 17 जनवरी 2022 को चढ़ाई प्रारंभ किया था, और 18 जनवरी को रात 10ः18 बजे

 

 निर्धारित लक्ष्य तक पहुंच कर कबीरधाम पुलिस का झंडा लगाकर कबीरधाम पुलिस एवं कबीरधाम जिले का नाम रोशन किया है। चढ़ाई के दौरान टेंपरेचर-39 तक पहुंच गया था, बर्फ से ढके चट्टान चढ़ाई के दौरान सरक रहे थे जिससे कई चोटें भी लगी जिसके बावजूद अंकिता के बुलंद हौसले और कबीरधाम पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के बढ़ाए गए हौसले का मान बनाए रखने हेतु चढ़ाई पूरा कर एक नई मिसाल जिले के सामने प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Back to top button