Uncategorized

*शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में विकासखंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन पर लावातरा से तीन छात्राओं ने जीता ईनाम*

बेमेतरा:- पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के अन्तर्गत विकासखंड स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखंड बेरला के शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में किया गया। जिसमें पठन कौशल, लेखन कौशल, गणितीय कौशल और हस्त पुस्तिका निर्माण इन चार बिंदुओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त चार प्रतियोगिताओं में व्याख्याता भुवन लाल साहू के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शासकीय हाईस्कूल लावातरा के चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें गणितीय कौशल में कु. पायल द्वितीय, लेखन कौशल में कु. चेतना द्वितीय, एवं हस्त पुस्तिका निर्माण में कु. नूतन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। व्याख्याता भुवन लाल साहू ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि विद्यार्थियों में पढ़ाई के अलावा अन्य बहुत सी प्रतिभाएं छिपी रहती है। ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में छिपी ऐसी प्रतिभाओं में निखार आता है। उक्त प्रतियोगिता में हाईस्कूल लावातरा ही एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां से सर्वाधिक 3 विद्यार्थियों ने इनाम जीते हैं। संस्था प्रमुख रविशंकर देशलहरे, व्याख्यातागण भुवन लाल साहू, अनुज राम साहू, शहनाज बानो खान , श्रीमती जमुना साहू, हरीश देवांगन संकुल समन्वयक, वीणा देवी सारथी शिक्षिका, ओंकार प्रसाद साहू शिक्षक सहित प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शाला लावातरा समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने इन छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button