Uncategorized

पार्षद अमित यादव ने डॉ. महंत से की वार्ड में विकास कार्यो की मांग भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विस. अध्यक्ष को सौपा मांग भरा पत्र

जांजगीर-चाम्पा- नहरिया बाबा मंदिर प्रांगण में विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद अमित यादव द्वारा अपने वार्ड में विकास कार्य के लिए मांग भरा पत्र सौंपा गया। पार्षद अमित यादव अपने मांग भरे पत्र में बताया कि नगर पालिका परिषद् जांजगीर-नैला के वार्ड क्र. 6 का नाम स्व. बिसाहू दास महत के नाम से जाना एवं पहचाना जाता है। इसी वार्ड में स्व बिसाहू दास महंत के नाम से शासकीय प्राथमिक शाला भी संचालित है। वार्ड के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, उपरोक्त वार्ड में बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण आवागमन के साथ पानी निकासी नहीं होना आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसमें प्रमुख समस्यायें निम्नानुसार है, जिसमें मदनलाल अग्रवाल के घर से नहर तक सड़क चौड़ीकरण, नहरिया बाबा मंदिर से संदीप सिंह के घर तक नाली निर्माण, बीडी महंत स्कूल से राधेश्याम थवाईत के घर तक नाली एवं रोड निर्माण, बीडी महंत स्कूल के पास विद्युत पोल एवं बसंत राठौर के घर से आईपी. यादव के घर तक रोड एवं नाली निर्माण, माइनर नहर से हिरवरकर के घर तक नाली निर्माण, वार्ड नम्बर 6 के रामनगरपारा में नाली एवं सड़क निर्माण, मनीराम कश्यप के घर से माईनर नहर तक रोड एवं नाली निर्माण, परस यादव के घर से माईनर नहर तक रोड एवं नाली निर्माण, राजू सिंह क्षत्री के घर से साहू चाल तक रोड एवं नाली निर्माण, स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय प्राथमिक शाला का उन्नयन कर माध्यमिक शाला करने से वार्ड क्र. 6,7,8,18,16, वार्डों के बच्चे को अध्ययन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा एवं शाला का जीर्णोधार कराने की आवश्यकता, दरस यादव के घर से बड़ी नहर तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण, वार्ड नं. 6 शिव मंदिर से लेकर नहरिया बाबा मंदिर तक रोड निर्माण एवं चौड़ीकरण सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग वार्ड पार्षद द्वारा की गयी।

Related Articles

Back to top button