छज्जा के कारण नहीं बन पा रहा था पीएमवाय योजना का आवास आवास निर्माण के लिए निगम ने अतिक्रमित छज्जा हटाने की कार्यवाही

दुर्ग ! कसारीडीह आजाद चैक के पास निवासरत बिसाहू नवरंग द्वारा अपने मकान का छज्जा निकालकर अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण बगल में प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर जमीन मोर चिन्हारी योजना का मकान नहीं बन पा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही द्वारा इसकी लिखित सूचना देने के बाद निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार श्री नवरंग को अपना अतिक्रमण हटाने 3 नोटिस दी गई। जिसके बाद आज अतिक्रमित छज्जा को हटाने की कार्यवाही नायबतहसीदार एवं पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। इस दौरान भवन निरीक्षक गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, शिव शर्मा, राजू बख्शी एवं अन्य कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कसारीडीह वार्ड 43 आजाद चैक के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर चिन्हारी योजना अंतर्गत आवेदक परनियाॅ बाई/जगदीश प्रसाद महिलांगे द्वारा मकान बनवाया जा रहा है। परन्तु उनके आवास के बाजू बिसाहू नवरंग का मकान है जिसने अपने स्वयं के मकान का निर्माण अपने स्वामित्व से अधिक क्षेत्र में बढ़ाकर बना लिया है। साथ ही ऊपर भाग में बालकनी का निर्माण किया है जिसका छज्जा स्लेब परनियाॅ बाई के मकान को बनाने में बाधा पहुॅचा रही हैं। इसकी जानकारी होने पर निगम आयुक्त श्री बर्मन के निर्देशानुसार बिसाहू नवरंग को जमीन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया था जिसमें पता चला कि उन्होनें अपने स्वामित्व जमीन से अधिक पर निर्माण कर लिया है। निगम ने पुनः नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने श्री नवरंग को नोटिस दिया गया। बालकनी का अतिक्रमित छज्जा नहीं हटाने के कारण प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बाधा उत्पन्न होने के कारण आज निगम अमला ने अतिक्रमण छज्जा हटाने की कार्यवाही मौके पर जाकर की।