Uncategorized

सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए यातायात के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चलानी कार्यवाही की जा रही है

जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए यातायात के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चलानी कार्यवाही की जा रही है साथ ही रिफ्लेक्टर लगाने के भी निर्देश विभाग के द्वारा दिए जा रहे हैं। जिले में विगत 2 दिनों में भारी वाहनों पर 178 प्रकरण दर्ज की गई है। जिसमें 74 हजार 300 सौ रुपए का समन शुल्क वसूला गया है वही आज चांपा थाना क्षेत्र के घठोली चौक में छोटे-बड़े वाहनों पर यातायात विभाग के द्वारा 200 गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाया गया इसके साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स को भी इस बात के लिए अपील की गई है कि वे अपने सभी मालवाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाएं ताकि ताकि रात के वक़्त होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। मालवाहक वाहनों में रिफ्लेक्टर नहीं होने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।।

Related Articles

Back to top button