Uncategorized

उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग में संचार मंच सम्पन्न

लगन एवं निष्ठा से कार्य कर अपने हर लक्ष्य को कर सकते हैं प्राप्त-चक्रवर्ती

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के संयंत्र भवन में उत्पादन, आयोजन एवं नियंत्रण विभाग द्वारा हाल ही में संचार मंच का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कार्यकारी महाप्रबंधक पीपीसी एस चक्रवर्ती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। यह मंच मुख्यत: संयंत्र के उत्पादन-निष्पादन, विगत माह के हाईलाइट्स, वर्तमान माह के उत्पादन योजना जैसे विषयों पर केंद्रित था। सर्वप्रथम  श्रवण कुमार शुक्ल, सहायक प्रबंधक प्रोग्रामिंग अनुभाग ने कार्यक्रम के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रतिभागी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं आर सी शेखर योजना सहायक, सांँख्यिकी अनुभाग ने तकनीकी प्रस्तुति प्रस्तुत किये और अंत में माह में आयोजित हिंदी प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चक्रवर्ती ने पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री चक्रवर्ती ने अपनेसंबोधन में  संयंत्र की मौजूदा परिस्थितियों एवं चुनौतियों के बारे में बतलाया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की रेल्स की माँग की आपूर्ति को सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हीट बनने से लेकर रेल बनने तक की सम्पूर्ण प्रणाली के सतत् मानिटरिंग में पीपीसी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इस मौके पर आर सी शेखर योजना सहायक, सांँख्यिकी अनुभाग द्वारा वैश्विक इस्पात बाजार में इस्पात का अभिनव उपयोग, माह नवम्बर, 2018 में संयंत्र के मुख्य उत्पादन इकाइयों के उत्पादन-निष्पादन एवं माह के हाईलाइट्स, दिसंबर, 2018 में संयंत्र के उत्पादन योजना की जानकारी सभागार में उपस्थित सभी सदस्यों को हिंदी में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दी।

विगत दिवस विभाग में विभाग स्तर पर शब्द विन्यास प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री चक्रवर्ती ने पुरस्कृत किया।

श्रवण कुमार शुक्ल, सहायक प्रबंधक  ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button